Thursday, May 2"खबर जो असर करे"

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम लोन पर ब्याज दर घटाकर 8 फीसदी किया

– बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर 0.30 घटाया, नई दरें सोमवार से होंगी लागू

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन (festive season) में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) (Bank of Maharashtra (BOM)) ने होम लोन पर ब्याज दर में 0.30 फीसदी की कटौती (Home loan interest rate cut by 0.30%) की है। बीओएम ने त्योहारी छूट के तहत अपने आवासीय लोन पर ब्याज दर 8.30 से घटाकर आठ फीसदी कर दिया है। नई दरें सोमवार, 17 अक्टूबर से लागू होंगी।

बीओएम ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि त्योहारी छूट के तहत आवासीय लोन पर ब्याज दर 8.30 फीसदी से घटकर आठ फीसदी किया गया है। व्यक्तिगत ऋण पर मौजूदा ब्याज दर को 11.35 फीसदी से घटाकर 8.9 फीसदी कर दिया गया है। इसके साथ ही बैंक ने ‘दिवाली धमाका’ प्रस्ताव के तहत घर और कार लोन के लिए प्रसंस्करण शुल्क भी माफ कर दिया है।

बैंक ने कहा कि बढ़ती नीतिगत दरों के अनुरूप ब्याज दरें बढ़ रही है, लेकिन बीओएम त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों के बीच खुशी लाने के लिए खुदरा लोन को सस्ता कर रहा है। दरअसल बीओएम ने ‘दिवाली धमाका’ प्रस्ताव के तहत खुदरा लोन, विशेषकर होम और व्यक्तिगत लोन में सबसे कम ब्याज दरों में से एक की पेशकश की है। (एजेंसी, हि.स.)