Sunday, April 28"खबर जो असर करे"

Tag: $ 32.97 billion

जून महीने में निर्यात 22 फीसदी घटकर 32.97 अरब डॉलर पर

जून महीने में निर्यात 22 फीसदी घटकर 32.97 अरब डॉलर पर

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। वैश्विक बाजारों में नरमी (global markets softened) के बीच देश का निर्यात (country's exports) जून में 22 फीसदी (22 percent down) घटकर 32.97 अरब डॉलर ($ 32.97 billion) रहा, जो पिछले तीन साल का सबसे निचला स्तर है। पिछले साल की समान अवधि में निर्यात 42.28 अरब डॉलर रहा था। इसके पहले मई, 2020 में देश के निर्यात में 36.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि जून महीने में देश का निर्यात 22 फीसदी घटकर 32.97 अरब डॉलर रहा है। जून में आयात भी 17.48 फीसदी की गिरावट के साथ 53.10 अरब डॉलर पर आ गया। आयात और निर्यात दोनों में गिरावट आने से व्यापार घाटा भी जून में कम होकर 20.3 अरब डॉलर पर आ गया, जबकि जून, 2022 में यह 22.07 अरब डॉलर रहा था। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-जून के दौरान कुल निर्यात 15....