Sunday, April 28"खबर जो असर करे"

मुनाफा वसूली से धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 810 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त मुनाफावसूली का दौर चला, जिसकी वजह से शुरुआती दौर में बढ़त बना लेने के बावजूद शेयर बाजार ऊपरी स्तर से फिसल गया। मुनाफावसूली के कारण हुई जोरदार बिकवाली के कारण आज सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 810 अंक, तो निफ्टी ऊपरी स्तर से 234 अंक तक नीचे लुढ़क गया। आज की मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लाल निशान में बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान मिडकैप शेयरों में खरीदारी होती रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल और पावर सेक्टर के शेयरों में भी सामान्य तेजी बनी रही। दूसरी ओर रियल्टी, फार्मास्यूटिकल और आईटी सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए, वहीं 7 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 11 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 39 शेयर बिकवाली के दबाव में नुकसान झेल कर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 107.40 अंक की सामान्य मजबूती के साथ 60,454.37 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स तेजी दिखाते हुए 60,676.12 अंक तक पहुंच गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। इसकी वजह से तेज गिरावट का रुख बनने लगा। शुरुआती दो घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स आज के ऊपरी स्तर से 810.37 अंक लुढ़क कर 481.22 अंक की कमजोरी के साथ दिन के सबसे निचले स्तर 59,865.75 अंक तक पहुंच गया।

दोपहर 2 बजे के करीब खरीदारों ने बाजार में लिवाली करके शेयर बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, लेकिन इस खरीदारी से भी सेंसेक्स को अधिक सहारा नहीं मिल सका। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद इस सूचकांक ने 412.96 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,934.01 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 42.60 अंक की सामान्य मजबूती के साथ 18,046.35 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी को भी तेज बिकवाली के सपोर्ट से एक झटके में ही उछलकर 18,096.15 अंक तक पहुंचने का मौका मिला, लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया।

चौतरफा बिकवाली के कारण निफ्टी शुरुआती 2 घंटे के कारोबार में ही ऊपरी स्तर से 234.65 अंक का गोता लगाकर 142.25 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,861.50 अंक तक पहुंच गया। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में हुई मामूली लिवाली के कारण निफ्टी की स्थिति में कुछ देर के लिए सुधार होता हुआ नजर आया, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली का दबाव दोबारा बढ़ गया। इसकी वजह से ये सूचकांक 126.35 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,877.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से मारुति सुजुकी 2.70 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.27 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.18 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.17 प्रतिशत और एनटीपीसी 1.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.98 प्रतिशत, इंफोसिस 2.89 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.84 प्रतिशत, सिप्ला 2.51 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 2.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)