Friday, May 10"खबर जो असर करे"

देश का निर्यात मई में 10.3 फीसदी घटकर 34.98 अरब डॉलर रहा

नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे पर झटका देने वाली खबर है। देश का निर्यात (country’s exports) मई में सालाना आधार पर 10.3 फीसदी की गिरावट (10.3 percent decline on annual basis) के साथ 34.98 अरब डॉलर ($34.98 billion) पर आ गया है। इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर पांच महीनों के उच्चतम स्तर 22.12 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया कि देश का निर्यात मई में सालाना आधार पर 10.3 फीसदी गिरकर 34.98 अरब डॉलर रहा है। इस दौरान आयात भी 6.6 फीसदी घटकर 57.1 अरब डॉलर पर आ गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 61.13 अरब डॉलर रहा था। आंकड़ों के मुताबिक मई में पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न एवं आभूषण, इंजीनियरिंग उत्पाद, रेडिमेड कपड़ों और रसायनों के निर्यात में गिरावट से कुल निर्यात के आंकड़े में कमी दर्ज की गई है।

मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के पहले दो महीनों (अप्रैल-मई) में कुल मिलाकर निर्यात 11.41 फीसदी घटकर 69.72 अरब डॉलर रहा है। इस अवधि में आयात भी 10.24 फीसदी गिरावट के साथ 107 अरब डॉलर रहा है। इस तरह मई में देश का व्यापार घाटा 22.12 अरब डॉलर रहा, जो पिछले पांच महीनों में सबसे अधिक है। इसके पहले दिसंबर, 2022 में व्यापार घाटा 23.89 अरब डॉलर रहा था।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने आयात एवं निर्यात के आंकड़ों पर कहा कि वैश्विक व्यापार के मोर्चे पर प्रतिकूल हालात बने हुए हैं। कई देशों में आर्थिक मंदी एवं सुस्ती के हालात हैं। उन्होंने कहा कि कुछ विकसित बाजारों में आर्थिक गतिविधियों के सुस्त पड़ने से आयात मांग पर असर पड़ा है। बर्थवाल ने कहा कि सरकार घरेलू बाजार की जरूरतों को पूरा करने के साथ निर्यात बढ़ाने पर ध्यान देगी।