Sunday, May 5"खबर जो असर करे"

कर्नाटक के राज्यपाल गहलोत से मिले मप्र के कृषि मंत्री पटेल

– बैंगलुरू में पटेल को किया स्मृति-चिन्ह भेंट

भोपाल, 16 जुलाई (एजेंसी)। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार देर शाम को बैंगलुरू में राजभवन में सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल गहलोत ने कृषि मंत्री पटेल का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। उन्होंने श्री पटेल को स्मृति-चिन्ह भी भेंट किया।

राज्यपाल गहलोत ने कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिये पटेल की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री पटेल कर्नाटक में हुए कृषि मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिये बैंगलुरू गये थे।

कृषि मंत्री पटेल ने संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से की भेंट

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने शुक्रवार को सुबह कैबिनेट बैठक के पहले पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से उनके आवास पर सौजन्य भेंट की। मंत्री द्वय की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।