Saturday, May 18"खबर जो असर करे"

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore- RCB) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans.- GT) को 4 विकेट से हरा दिया। यह RCB की लगातार तीसरी और इस सीजन की चौथी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने 19.3 ओवर में 147 रन बनाए थे। जवाब में विराट कोहली (42) और फाफ डु प्लेसिस (64) की शानदार पारियों के दम पर RCB को मैच में जीत मिल गई।

RCB ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और 87 रन तक टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। शाहरुख खान (37) और राहुल तेवतिया (35) ने छोटी और महत्वपूर्ण पारी खेली। GT का कोई भी बल्लेबाज मैच में अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार ने 2-2 विकेट लिए। RCB ने लक्ष्य 13.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

तेवतिया ने अपनी 35 रन की पारी के दौरान IPL में 1,000 रन भी पूरे कर लिए। उनके बल्ले से IPL करियर में सिर्फ 1 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 53 रन रहा है। उन्होंने 133 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से IPL में रन बनाए हैं।

कोहली ने अपनी शानदार पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 12,500 रन भी पूरे कर लिए। अब उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (12,900), पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शोएब मलिक (13,360) और क्रिस गेल (14, 562) हैं। डु प्लेसिस ने सिर्फ 23 गेंद का सामना करते हुए 64 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 278.26 की रही। अपनी इस शानदार पारी के दौरान RCB के कप्तान ने टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे कर लिए।

RCB ने GT के खिलाफ मैच में पॉवरप्ले के दौरान 92 रन बनाए। यह IPL के इतिहास में इस टीम का पॉवरप्ले में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। पहले स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हैं। उन्होंने पॉवरप्ले के दौरान 125 रन बनाए थे। RCB के सभी गेंदबाजों ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की। सिराज ने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन खर्च किए और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इकॉनमी 7.20 की रही। यश ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन खर्च करते हुए 2 बल्लेबाजों को आउट किया। उनकी इकॉनमी 5.20 की रही। विजयकुमार ने 3.3 ओवर में 23 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन को 1-1 सफलता मिली।

एक समय ऐसा लग रहा था कि RCB यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लेगी, लेकिन जोशुआ लिटिल ने 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और एक समय RCB की हालत पतली कर दी थी। उन्होंने फाफ (64), रजत पाटीदार (2), ग्लेन मैक्सवेल (4) और ग्रीन (1) को अपना शिकार बनाया। यह उनके IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।