
मप्रः कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, जबलपुर में गिरे ओले
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते कुछ दिनों से बेमौसम बारिश (unseasonal rain) का दौर जारी है। शनिवार को भी राजधानी भोपाल, छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जबकि जबलपुर में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ ओले गिरे (hail fell with strong winds)। रीवा और सागर में बादल छाए हुए हैं और हल्ली बारिश भी हो रही है। वहीं, खंडवा में शुक्रवार की रात हुई भारी बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा।
राजधानी भोपाल में शनिवार को सुबह से बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर बाद अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। कई इलाकों में इस दौरान रिमझिम, तो कहीं तेज बारिश भी हुई। देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा। इसी तरह छिंदवाड़ा में भी दोपहर बाद गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। प्रदेश के अन्य शहरों को भी यही हाल रहा। जबलपुर के पाटन, बेलखेड़ा में दोपहर बाद ओलावृष्टि हुई। इससे खेतों में खड़ी फसल ख...