सरकार को एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी बेचने से 3,839 करोड़ रुपये मिले
नई दिल्ली। सरकार (government) को एक्सिस बैंक (Axis Bank) में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने (selling 1.5 per cent stake) से 3,839 करोड़ रुपये (Rs 3,839 crore) मिले हैं। वित्त मंत्रालय के निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंध विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
दीपम सचिव ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि सरकार ने एक्सिस बैंक में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 3,839 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पांडेय के मुताबिक पिछले हफ्ते सरकार ने यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के विशेषीकृत उपक्रम (एसयूयूटीआई) के जरिए 1.5 फीसदी हिस्सेदारी को बेची थी, इस पेशकश का न्यूनतम मूल्य 830.63 रुपये प्रति शेयर है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार को एसयूयूटीआई के जरिए एक्सिस में रखे शेयर बेचने से 3,839 करोड़ रुपये मिले हैं। सरकार ने एसयूयूटीआई हिस्सेदारी बेचकर अबतक 28,383 करोड़ रुपये विनिवेश राशि जुटा चुकी है। दरअसल स...