Monday, May 20"खबर जो असर करे"

‘सुख का दाता, सब का साथी…’ मध्य प्रदेश गान अब नए कलेवर में

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश गान (Madhya Pradesh Anthem) ‘सुख का दाता, सब का साथी…’ अब सरकार की उपलब्धियों (achievements of the government) का बखान करते हुए नए कलेवर में आया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को ट्वीट कर इसका वीडियो जारी किया है। इसमें प्रदेश का प्राकृतिक दृश्य, ऐतिहासिक महत्व की चीजें, सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना (Ambitious Ladli Behna Scheme), भांजियों के लिए मामा (शिवराज सिंह चौहान) द्वारा किए जा रहे कार्यों को दिखाया गया है। यह गीत लगभग पांच मिनट का है।

मैं मध्यप्रदेश हूँ…
मैं देश के दिल में,
और पूरा देश मेरे दिल में!

इस गाने को अलग-अलग तरह के संगीत के साथ पिरोया गया है। इसमें प्रदेश के हर हिस्से का इतिहास, संस्कृति, भाषा-बोलियों के माधुर्य का सामंजस्य है। वीडियो में प्रदेश के हर हिस्से के प्राकृतिक सौंदर्य की झलकियां, बुंदेली, मालवी, निमाड़ी एवं हर हिस्से के लोकसंगीत के साथ ही युवाओं को पसंद आने वाली रैप विधा का भी फ्यूजन किया गया है। गान में प्रदेश की फ्लैगशिप योजनाओं का भी परिचय मधुर लय के साथ दिया गया है। गान के वीडियो का फिल्मांकन नर्मदा, क्षिप्रा नदी के तटों पर किया गया है। भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सोशल मीडिया पर इसे प्रचारित कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश गान राज्य शासन द्वारा आयोजित अधिकतर कार्यक्रमों में गाया जाता है।