Monday, May 20"खबर जो असर करे"

31 जुलाई शाम तक 6.50 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल: आयकर विभाग

-वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अबतक 6.50 करोड़ से ज्यादा दाखिल हुआ आईटीआर

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 के लिए अबतक 6.50 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 36.91 लाख आईटीआर शाम 6 बजे तक दाखिल किए गए हैं।

आयकर विभाग ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए अबतक (31 जुलाई) 6.50 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें से करीब 36.91 लाख आईटीआर शाम 6 बजे तक दाखिल किए गए हैं। विभाग ने कहा कि हमने आज शाम 6 बजे तक ई-फाइलिंग पोर्टल पर 1.78 करोड़ से अधिक सफल लॉगिन देखे हैं।

विभाग ने कहा है कि आईटीआर दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए करदाताओं की सहायता के लिए, हमारा हेल्पडेस्क 24×7 आधार पर काम कर रहा है, और हम कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से सहायता प्रदान कर रहे हैं।

आयकर विभाग ने कहा कि हम इस मील के पत्थर तक पहुंचने में मदद करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं, और उन सभी से आग्रह करते हैं जिन्होंने आकलन वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है, वे अपना आईटीआर दाखिल करें।

उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 है, जो आज रात 12 बजे समाप्त हो रही।