Monday, May 20"खबर जो असर करे"

जेटविंग्स एयरवेज को मिला एनओसी, अक्टूबर से शुरू करेगी उड़ान

– पूर्वोत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में विभिन्न गंतव्यों के लिए उड़ानों का परिचालन करेगी एयरलाइन

नई दिल्ली (New Delhi)। हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। एयरलाइन जेटविंग्स एयरवेज को नागर विमानन मंत्रालय डीजीसीए से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया है। जेटविंग्स एयरवेज देश में एयरलाइन सेवा शुरू करने वाली पूर्वोत्तर क्षेत्र की पहली कंपनी होगी। कंपनी की उड़ान सेवा अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है।

जेटविंग्स एयरवेज ने बुधवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उसे अनुसूचित यात्री परिवहन सेवा संचालन के लिए एनओसी मिल गया है। एयरलाइन शुरुआत में ‘उड़ान’ योजना के तहत पूर्वोत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में विभिन्न गंतव्यों के लिए उड़ानों का परिचालन करेगी। जेटविंग्स एयरवेज प्रीमियम इकनॉमी सेवाएं प्रदान करते हुए पूर्वोत्तर की यात्रा करने करने वाले यात्रियों को आकर्षित करना चाहती है।

जेटविंग्स के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय आदित्य सिंह ने बताया कि हम संचालन के लिए अपनी तैयारी और औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि जेटविंग्स एयरवेज अगले कुछ महीनों में उड़ान भरने के लिए तैयार है।