Tuesday, May 21"खबर जो असर करे"

शानदार मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 862 अंक तक उछला

नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेत, विंड फॉल टैक्स की वापसी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की खरीदारी के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी का माहौल बना रहा। हालांकि कारोबार के बीच में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा, जिसके कारण शेयर बाजार को रह रहकर मामूली झटके भी लगते रहे। खरीदारों के उत्साह के कारण शेयर बाजार लगभग पूरे दिन करीब 1 प्रतिशत या इससे अधिक की तेजी के साथ कारोबार करता रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 718.20 अंक की मजबूती के साथ 55,486.12 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में बाजार में बिकवाली का दबाव बना, जिसके कारण सेंसेक्स 55,313.85 अंक के स्तर तक गिर गया। लेकिन इसके बाद बाजार में लिवाल एक्टिव हो गए, जिससे सेंसेक्स की चाल में भी तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में बिकवालों ने भी बाजार पर हावी होने की कोशिश की, जिसके कारण सेंसेक्स में मामूली फिसलन भी नजर आयी, लेकिन लगातार हो रही खरीदारी के कारण सेंसेक्स में ओवरऑल मजबूती बनी रही।

लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 1 बजे के थोड़ी देर पहले 862.64 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 55,630.26 अंक तक पहुंचा। हालांकि इस स्तर पर मुनाफावसूली के चक्कर में हुई जोरदार बिकवाली के कारण अगले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 200 अंक तक लुढ़क भी गया। दिन के दूसरे सत्र के कारोबार में शेयर बाजार में मुनाफावसूली के कारण एक ओर लगातार बिकवाली होती रही, तो दूसरी ओर खरीदार भी लगातार लिवाली करते रहे। सेंसेक्स की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 629.91 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 55,397.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 222.25 अंक की बढ़त के साथ 16,562.80 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी को बिकवाली का हल्का दबाव झेलना पड़ा, जिसके कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 61 अंक लुढ़क कर 16,501.55 अंक के स्तर पर आ गया। इसके बाद बाजार में खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से निफ्टी की चाल में तेजी आ गई।

बाजार में लगातार जारी खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे के करीब निफ्टी 247.45 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 16,588 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद दिन के दूसरे सत्र के कारोबार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के कारण निफ्टी में भी लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी ने 180.30 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,520.85 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिन भर के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में सबसे अधिक 2,763.57 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री हुई, जबकि एचडीएफसी बैंक 1,388.79 करोड़ रुपये के सौदों के साथ दूसरे स्थान पर और टीसीएस 1,076.74 करोड़ रुपये के सौदों के साथ डेली टर्नओवर के मामले में तीसरे स्थान पर रहा।

शेयर बाजार में दिनभर हुई खरीद और बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा 3.75 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.64 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.11 प्रतिशत, टीसीएस 2.95 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, 2 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.74 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.06 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 1.24 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 0.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)