Saturday, May 18"खबर जो असर करे"

Asia Cup 2022: सुपर-4 का तीसरा मुकाबला आज, भारत-श्रीलंका होंगे आमने-सामने

दुबई। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 के तीसरे मुकाबले (Super 4 match) में भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) की भिड़ंत होने वाली है। यह मैच 06 सितंबर (मंगलवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

श्रीलंका ने अपना पहला मुकाबला जीता था तो वहीं भारत को पहले मैच में हार मिली है। श्रीलंका लगातार दूसरी जीत हासिल करके फाइनल के लिए दावा मजबूत करना चाहेगी तो वहीं भारत फाइनल की रेस में बनी रहना चाहेगी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत और श्रीलंका के बीच 25 मैच हुए हैं जिसमें से 17 में भारत को तो वहीं सात में श्रीलंका को जीत मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया है।

पिछले मैच में भारत को गेंदबाजी आक्रमण में संतुलन की कमी के कारण हार झेलनी पड़ी थी। आवेश खान की फिटेनस भारत के लिए काफी जरूरी होगी। यदि वह फिट नहीं होंगे तो भारत के पास अधिक विकल्प नहीं होंगे। बल्लेबाजी में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को वापस लाया जा सकता है।

संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), राहुल, कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक, हूडा, कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर, अर्शदीप, चहल और बिश्नोई।

श्रीलंका ने पिछले मैच में दमदार जीत हासिल की थी, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी उनके लिए समस्या का विषय रही है। भारत के खिलाफ मैच में उन्हें अपनी गेंदबाजी में धार लाने की जरूरत होगी। वनिंदु हसरंगा और महीश तीक्षाणा अब तक अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

संभावित एकादश: निसंका, मेंडिस, असलंका, गुनाथिलका, शनाका (कप्तान), राजपक्षे, हसरंगा, करुणारत्ने, तीक्षाणा, फर्नांडो और मधुशंका।