Saturday, May 18"खबर जो असर करे"

Asia Cup 2022: सुपर-4 का पहला मुकाबला आज, श्रीलंका-अफगानिस्तान होंगे आमने-सामने

दुबई। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का पहला सुपर-4 मुकाबला (first Super-4 match) श्रीलंका (Sri Lanka) और अफगानिस्तान ((Afghanistan)) के बीच 03 सितंबर को शारजाह में खेला जाएगा। श्रीलंका को ग्रुप-B के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी, ऐसे में उनके पास अपनी हार का बदला लेने का मौका होगा। शुरुआती दो मैच जीतकर शानदार लय में चल रही अफगानिस्तान के विजय रथ को रोकने के लिए श्रीलंका को बेहतर खेल दिखाना होगा।

दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें से एक-एक में दोनों में जीत दर्ज की है। एशिया कप के मौजूदा संस्करण में ग्रुप मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया था। उस मैच में श्रीलंका सिर्फ 105 पर सिमट गई थी और अफगान टीम ने आसान जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2016 के टी-20 विश्व कप के दौरान श्रीलंका ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी।

मोहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम मजबूत दिख रही है। टीम में राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे बड़े नाम हैं, जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है। अफगान टीम को हजरतुल्लाह जजई से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। वह विकेटकीपर गुरबाज के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे।

संभावित एकादश: जजई, गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम, जादरान, जनत, नबी (कप्तान), राशिद, ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब और फजलहक।

श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश पर दो विकेट से जीत दर्ज की है। श्रीलंका के गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। हालांकि, बल्लेबाजी में कुसल मेंडिस और दसुन शनाका ने अच्छी पारियां खेली थी। श्रीलंकाई टीम वानिंदू हसरंगा से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। उन्होंने पिछले मैच में अपने चार ओवरों में 41 रन लुटा दिए थे।

संभावित एकादश: गुणाथिलका, निसानका, मेंडिस (विकेटकीपर), असलंका, राजपक्षे, शनाका (कप्तान), हसरंगा, चमिका, तीक्षाना, असिथा और मदुशंका।