Sunday, May 12"खबर जो असर करे"

सूडान में फंसे मप्र के चारों नागरिकों की हुई सकुशल वापसी

– मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का माना आभार

भोपाल (Bhopal)। भारत सरकार (Indian government) के प्रयासों से सूडान (Sudan) में फंसे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के चारों नागरिक (All four citizens stranded) संकट से उबर गए हैं। इनकी सुरक्षित वापसी की कार्यवाही पूरी हो गई है। बुधवार को मध्यप्रदेश के चारों नागरिक शिरोमणी तिवारी, जयंत केवलानी, विष्णु वर्धन गुंट्रु और पवित्र मोहन प्रधान की साउदिया फ्लाइट्स से नई दिल्ली पहुंच गए है। प्रदेश के चारों नागरिकों की सकुशल स्वदेश वापसी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तत्परतापूर्वक की गई कार्यवाही के लिये आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह सूडान की स्थितियों की जानकारी और भारतीय नागरिकों के वहां फंसे होने संबंधी संज्ञान मिलते ही मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्र सरकार से सम्पर्क कर अवगत करवाया था।