Saturday, April 27"खबर जो असर करे"

नेपालः समिता बजराचार्य ने शुरू की राजनीति पारी, आरपीपी में शामिल

काठमांडू । नेपाल में ‘जीवित देवी’ के रूप में विख्यात रहीं समिता बजराचार्य रॉयलिस्ट पार्टी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) में शामिल हो गई हैं। वर्ष 2010 से 2014 तक उन्हें जीवित देवी के रूप में पूजा जाता था। समिता ने अपनी नई पारी शुरू करने की सूचना शुक्रवार को फेसबुक पर दी। समिता का कहना है कि उन्हें आरपीपी अध्यक्ष राजेंद्र लिंगदेन ने सदस्यता प्रदान की ।

समिता बजराचार्य ने फेसबुक पर लिखा-‘मैं पूर्व जीवित देवी कुमारी, मिस मंगोल 2021, मिशन नेशनल 2022 की कल्चरल एंबेसडर, शरदवाचक, मेकअप आर्टिस्ट, फैशन कोरियोग्राफर, कराओके एंटरटेनमेंट मैनेजर हूं। सभी जानते हैं कि कुमारी राष्ट्र की रक्षक हैं। इसलिए मैं देश की सेवा करना चाहती हूं। इसलिए राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी में शामिल हुई हूं। समिता ने आरपीपी अध्यक्ष राजेंद्र लिंगदेन और केंद्रीय सदस्य दीपक रंजीथ को का आभार जताया है। समिता बजराचार्य राजशाही के साथ हिंदू राष्ट्र की समर्थक हैं। (हि.स.)