Friday, May 3"खबर जो असर करे"

जिनकी क्रेडिबिलिटी खत्म हो चुकी है वे जन विश्वास यात्रा करेंगे : गिरिराज सिंह

पटना। बिहार में सत्ता से हटने के बाद तेजस्वी यादव अब राज्य में जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। तेजस्वी 20 फरवरी से मुजफ्फरपुर से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा पर तंज कहते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिसके विश्वास की क्रेडिबिलिटी खत्म हो चुकी हैं, जिनके पिता की क्रेडिबिलिटी खत्म हो गई हैं वो जन विश्वास यात्रा करेंगे।

गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव राजग सरकार से खुद की तुलना कर रहे हैं। जहां यूपीए सरकार के दस साल में सिर्फ दाग था, वहीं नरेन्द्र मोदी की 10 साल की सरकार बेहद साफ सुथरी रही है। यह सब लूटने वाले गिरोह हैं और ऊपर से फिट-फाट हैं। भीतर से मोकामा घाट हैं।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार में लोकसभा की 40 की 40 सीटें एनडीए के खाते में आएगी। पिछली दफा जो किशनगंज सीट एनडीए के खाते में नहीं आई थी उसे भी हम लोग ले लेंगे। इस बार भी देश की जनता नरेन्द्र मोदी को चुन चुकी है।