Saturday, April 27"खबर जो असर करे"

केंद्र सरकार जारी करेगी 175 रुपये का सिक्का, हरिद्वार से जुड़ा है संबंध

हरिद्वार, 14 जुलाई (एजेंसी)। हरिद्वार के लिए गौरव का क्षण आने वाला है। केन्द्र सरकार आईआईटी रुड़की के 175 वर्ष पूर्ण होने पर 175 रुपये का सिक्का जारी करने जा रही है। सिक्का 28 ग्राम वजन का होगा और इस सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा और 5-5 प्रतिशत जस्ता, निकल का मिश्रण होगा।

आईआईटी रुड़की के 175 वर्ष पूर्ण होने वाले समारोह के चेयरपर्सन अरुण कुमार ने बताया कि 44 मिलीमीटर व्यास के इस सिक्के के मुख्य भाग पर आईआईटी रुड़की के मुख्य प्रशासनिक भवन जेम्स थामसन इमारत का चित्र होगा। इस फोटो के नीचे मध्य भाग में 175 वर्ष लिखा होगा। इसकी ऊपरी परिधि में हिन्दी और निचली परिधि में अंग्रेजी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान लिखा होगा। इसके साथ ही जेम्स थामसन इमारत के नीचे 1847 और दूसरी ओर 2022 लिया होगा। उन्होंने बताया कि आईआईटी रुड़की के 175 वर्ष पूर्ण होने पर 175 रुपये का केन्द्र सरकार द्वारा सिक्का जारी करना आईआईटी रुड़की के लिए गौरव का विषय है।