Sunday, May 19"खबर जो असर करे"

सबसे ज्यादा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली खिलाड़ी बनीं हरमनप्रीत कौर

मुंबई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। कौर ने बुधवार को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौर ने अपना 140वां टी20 मैच खेला। उन्होंने 140 टी-20 मैचों की 125 पारियों में 27.36 की औसत से 2,736 रन बनाए हैं। उन्होंने 103 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ प्रारूप में एक शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं।

सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड, 139 टी20आई), तीसरे पर डैनी व्याट (इंग्लैंड, 136 टी20आई), चौथे पर एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया, 135 टी20आई) और पांचवें पर एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया, 129 टी20आई) हैं।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 172 रन बनाए। एलिसे पेरी ने 47 गेंदों में 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल थे। पेरी के अलावा बेथ मूनी ने 30 और ग्रेस हैरिस ने 18 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाए।

भारत के लिए रेणुका सिंह, अंजलि सावर्णी, देविका वैद्य और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में भारतीय टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 151 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 52 रन बनाए। शेफाली के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 और दीप्ती शर्मा ने नाबाद 25 रन बनाए। (एजेंसी, हि.स.)