Monday, May 13"खबर जो असर करे"

यूजीसी नेट का परिणाम घोषित, 52 हजार से अधिक ने अर्हता प्राप्त की

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) (National Examination Agency (NTA)) ने शनिवार को यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (UGC-NET December 2021 and June 2022) के मर्ज किए गए चक्र का परिणाम घोषित (result declared) कर दिया। 52,000 से अधिक उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त की है।

परिणाम जारी होने के बाद भारी ट्रैफिक की वजह से एनटीए की वेबसाइट क्रैश हो गई। अर्थशास्त्र सहायक प्रोफेसर (यूआर) के लिए कटऑफ – 192 और जेआरएफ (यूआर) – 212 है। राजनीति विज्ञान के लिए पर्सेंटाइल -असिस्टेंट प्रोफेसर (यूआर) – 97.0712311, असिस्टेंट प्रोफेसर (ओबीसी) – 91.9102451, असिस्टेंट प्रोफेसर (एससी) – 83.5041545 और असिस्टेंट प्रोफेसर (एसटी) – 82.1966342 है।

इतिहास के लिए कटऑफ पर्सेंटाइल- सहायक प्रोफेसर (यूआर) – 98.2165659, सहायक प्रोफेसर (ओबीसी) – 93.9644164, जेआरएफ (यूआर) – 99.5158451 और जेआरएफ (ओबीसी) – 98.667745 है।

वाणिज्य के लिए कटऑफ पर्सेंटाइल- असिस्टेंट प्रोफेसर (यूआर) – 98.1591657, असिस्टेंट प्रोफेसर (ओबीसी) – 92.5036747, असिस्टेंट प्रोफेसर (एससी) – 87.1623891 और असिस्टेंट प्रोफेसर (एसटी) – 84.7443707 है।

हिंदी के लिए कटऑफ पर्सेंटाइल- असिस्टेंट प्रोफेसर (यूआर) – 96.8212978, असिस्टेंट प्रोफेसर (ओबीसी) – 91.1024509, जेआरएफ (यूआर) – 99.2769274 और जेआरएफ (ओबीसी) – 97.9129906 है।

अंग्रेजी के लिए कटऑफ पर्सेंटाइल- असिस्टेंट प्रोफेसर (यूआर) – 96.7779353, असिस्टेंट प्रोफेसर (ओबीसी) – 89.3500021, जेआरएफ (यूआर) – 99.3219813 और जेआरएफ (ओबीसी) – 97.2934657 है।

विधि विषय के लिए कटऑफ अंक- असिस्टेंट प्रोफेसर (यूआर) – 202, असिस्टेंट प्रोफेसर (ओबीसी) – 180, असिस्टेंट प्रोफेसर (एससी) – 168 और असिस्टेंट प्रोफेसर (एसटी) – 160 है।

भूगोल के लिए कटऑफ अंक- असिस्टेंट प्रोफेसर (यूआर) – 182, असिस्टेंट प्रोफेसर (ओबीसी) – 164, जेआरएफ (यूआर) – 202 और जेआरएफ (ओबीसी) – 186 है।

एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) 22 अक्टूबर, 2022 तक 4 चरणों में पूरे देश के 239 शहरों में 837 केंद्रों पर 17 दिनों में आयोजित किए गए थे। कुल 5,44,485 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 43,246 उम्मीदवारों ने सहायक प्रोफेसर के लिए योग्यता प्राप्त की, जबकि 8,955 उम्मीदवारों को जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर के लिए योग्य घोषित किया गया। इसलिए, 5,10,194 उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट परीक्षा 2022 उत्तीर्ण नहीं की।

परीक्षा 82 विषयों (बंगाली, वाणिज्य, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, कन्नड़, मलयालम, उड़िया और राजनीति विज्ञान के लिए कई पालियों की परीक्षा सहित) के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। (एजेंसी, हि.स.)