Saturday, May 18"खबर जो असर करे"

छेड़खानी और रेप के आरोपितों को अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, आदेश जारी

रायपुर। छेड़खानी और रेप के आरोपितों को अब सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री की 15 अगस्त की घोषणा के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को निर्देश जारी कर दिये हैं। सभी विभागों को एचओडी, कमिश्नर, कलेक्टर को जारी निर्देश में जीएडी ने निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

जीएडी के निर्देश के अनुसार ऐसे आरोपित, जिनके खिलाफ 354, 376, 376 क, 376 ख, 378 ग, 376 घ, 509, 493, 496 और 498 के अलावा पोस्को के तहत मामला दर्ज हो, उन्हे शासकीय सेवाओं एवं पदों पर नियुक्ति के लिए प्रकरण के अंतिम निर्णय तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। दरअसल छत्तीसगढ़ की सिविल सेवा नियम 1961 के नियम 6 के उप नियम 4 में पहले से भी प्रावधान है कि “कोई भी उम्मीदार जिसे महिलाओं के विरुद्ध किसी भी अपराध का दोषी ठहराया गया हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। लेकिन जहां तक किसी उम्मीदवार के खिलाफ न्यायालय में ऐसे मामले लंबित हो तो उसकी नियुक्ति का मामला आपराधिक मामले का अंतिम विनिश्चय होने तक लंबित रखा जायेगा। (हि.स.)