Thursday, May 16"खबर जो असर करे"

Tag: increased marginally

देश का निर्यात अप्रैल महीने में मामूली बढ़कर 34.99 अरब डॉलर पर पहुंचा

देश का निर्यात अप्रैल महीने में मामूली बढ़कर 34.99 अरब डॉलर पर पहुंचा

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में निर्मित वस्तुओं का निर्यात (Exports) इस साल अप्रैल में मामूली ( increased marginally) बढ़कर 34.99 अरब डॉलर ($34.99 billion) रहा है। पिछले साल इसी महीने में यह 34.62 अरब डॉलर (34.62 billion dollars) रहा था। इस दौरान आयात भी बढ़कर 54.09 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो अप्रैल, 2023 में 49.06 अरब डॉलर रहा था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल महीने में व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच का अंतर 19.1 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि इन आंकड़ों से नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत अच्छा होने का संकेत मिलता है। इसके आगे भी बने रहने की उम्मीद है। इस साल मार्च में देश का निर्यात 41.68 अरब डॉलर रहा था, जो एक साल पहले इसी महीने में 41.96 अरब डॉलर था।...
थोक महंगाई दर मार्च में मामूली बढ़कर 0.53 फीसदी पर, फरवरी में थी 0.20 फीसदी

थोक महंगाई दर मार्च में मामूली बढ़कर 0.53 फीसदी पर, फरवरी में थी 0.20 फीसदी

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) में सब्जियों (vegetable), आलू (potatoes), प्याज (onions) और कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे (Increase prices) के कारण मार्च में थोक महंगाई दर (Wholesale inflation) मामूली बढ़कर 0.53 फीसदी (increased marginally to 0.53 percent) पर पहुंच गई है। इसी साल फरवरी में यह दर 0.20 फीसदी रही थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित थोक महंगाई दर सालाना आधार पर मार्च, 2024 में 0.53 फीसदी रही। इससे पिछले महीने फरवरी में यह 0.20 फीसदी रही थी। दरअसल, डब्ल्यूपीआई आधारित थोक महंगाई दर अप्रैल से अक्टूबर तक लगातार शून्य से नीचे बनी हुई थी। हालांकि, नवंबर, 2023 में यह 0.26 फीसदी रही थी, जबकि दिसंबर, 2022 में यह 5.02 फीसदी के स्तर पर थी। मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक आलू की महंगाई मार्च, 2...