Friday, November 1"खबर जो असर करे"

Tag: found in Delhi

दिल्‍ली में मिला मंकीपॉक्स का चौथा मामला, नाइजीरियाई महिला निकली संक्रमित

दिल्ली, देश
नई दिल्‍ली । देश में मंकीपॉक्स (monkeypox) के केसों से चिंता बढ़ने लगी है. केरल के बाद अब दिल्ली (Delhi) में मंकीपॉक्स के सबसे ज्यादा मामले (case) सामने आ रहे हैं. यहां बुधवार को मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है. इस बार 31 साल की एक नाइजीरियन युवती (nigerian girl) की रिपोर्ट पॉजिटिव (positive) पाई गई है. यह दिल्ली में मंकीपॉक्स का चौथा मामला है. देश में अब तक कुल नौ लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इनमें केरल में 5 केस सामने आए हैं. दिल्ली में मंकीपॉक्स से संक्रमित होने वाला तीसरा व्यक्ति भी नाइजीरिया का था. जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय यह युवक दिल्ली में ही रहता है. यह हाल में कहीं भी विदेश यात्रा पर नहीं गया था. देश में पहली बार कोई महिला मंकीपॉक्स से संक्रमित जानकारी के मुताबिक देश में मंकीपॉक्स से पॉजिटिव होने वाली पहली महिला है. सूत्रों ने कहा कि महिला को बुखार और त्वचा पर बड़े दा...

दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मामला, ट्रैवल हिस्ट्री के साथ लक्षण भी, सभी राज्य सतर्क

दिल्ली, देश
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) में मंकीपॉक्स (monkeypox) का एक और संदिग्ध केस (Case) मिला है. मरीज को दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की त्वचा पर चकत्ते और तेज बुखार (high fever) जैसे वायरस के लक्षण (virus symptoms) हैं. मरीज का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. हालांकि, अभी रिपोर्ट नहीं आई है. बता दें देश में मंकीपॉक्स के कुल चार केस सामने आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि संदिग्ध मरीज विदेश की यात्रा करके लौटा है. मरीज के सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजा गया है. समाचार एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली के मंकीपॉक्स से संक्रमित पहले मरीज के संपर्क में आए एक व्यक्ति ने शरीर में दर्द की शिकायत की है. हालांकि, अभी वह भी निगरानी में है. मंकीपॉक्स के अभी देश में चार केस मिले हैं. इनमें से तीन केरल और 1 दिल्ली में मिला है. दिल्ली में मिला पहला मंकी...

दिल्ली के शख्स को बिना विदेश गए कैसे हुआ मंकीपॉक्स? चपेट में लेते हैं ऐसे लक्षण

देश
नई दिल्‍ली । मंकीपॉक्स (Monkeypox) का खतरा लगतार बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर के 75 देशों में मंकीपॉक्स दस्तक दे चुका है और 16 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच, रविवार को मंकीपॉक्स ने देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी दस्तक दे दी. यहां एक शख्स को मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद उसे तुरंत दिल्ली स्थित एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती कराया गया. हालांकि, लोग तब हैरान रह गए जब पता चला कि संक्रमित शख्स की ट्रैवल हिस्ट्री विदेश की नहीं है. तब सब सोच में पड़ गए कि ये शख्स बिना विदेश गए संक्रमित कैसे हो गया? बिना विदेश गए कैसे संक्रमित हुआ शख्स? दिल्ली में रविवार को मंकीपॉक्स का एक केस सामने आने के बाद डॉक्टरों ने लोगों से सावधान रहने के लिए कहा. हालांकि, डॉक्टरों ने ये भी कहा कि इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, बस सतर्कता बरतते रहें. जांच में सामने ...