Sunday, May 19"खबर जो असर करे"

Tag: eric solheim

यूरोपियन देशों की तरह ही सुरिक्षत है मध्यप्रदेश : एरिक सोलहेम

देश, मध्य प्रदेश
-संयुक्त राष्ट्र के छठे प्रमुख और पूर्व पर्यावरण कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहेम पहुंचे मप्र टूरिज्म बोर्ड भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) एक ग्रीन और क्लीन (हरा व स्वच्छ) (green and clean) शहर है। यहां विदेशी पर्यटकों को आकर्षित (attract foreign tourists) करने के लिए सब कुछ है। विभिन्न प्रजातियों के वन्य-जीव हैं, मंदिर हैं, ऐतिहासिक विरासतें हैं और खास बात है कि यह यूरोपियन देशों की तरह ही सुरक्षित है। यह बात संयुक्त राष्ट्र के छठे प्रमुख और पूर्व पर्यावरण कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहेम ने मध्यप्रदेश में पर्यटन के बारे में कहा। एरिक मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान शनिवार को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बोर्ड द्वारा रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को देखा और सराहा भी। मूलरूप से नार्वे के रहने वाले एरिक विश्व में पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए उ...