
Women’s Asia Cup : भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से हराया
सिलहट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's cricket team) ने एशिया कप (Women's Asia Cup) के अपने पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) को 59 रन (beat 59 runs) से हरा दिया। भारतीय टीम (Indian team) की यह पांच मैचों में चौथी जीत है।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन ही बना सकी।
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने धीमी शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज फरगाना हक और मुर्शिदा खातून ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में केवल 45 रन जोड़े। 10वें ओवर में स्नेह राणा ने मुर्शिदा को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। मुर्शिदा ने 25 गेंदों में 21 रन बनाए। 68 के कुल स्कोर पर बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा, जब दीप्ति शर्मा ने फरगाना को पवेलियन भेजा। फरगाना ने 40 गेंदों पर 30 रन बनाए। इसके बा...