
भारत ने आयरलैंड को 33 रन से हराया, श्रृंखला में 2-0 की अजय बढ़त
डबलिन (Dublin)। द विलेज, मलहाइड, डबलिन में खेले गए तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला (three match T20 series) के दूसरे मुकाबले में भारत (India) ने आयरलैंड (Ireland) को 33 रन से हरा (beat 33 runs) दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम (Indian team) ने श्रृंखला में 2-0 की अजय बढ़त (series 2-0 lead) बना ली है। टॉस हारकर भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 185 रन बनाये थे। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम आठ विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। आयरलैंड की ओर से एंड्रयू बालबर्नी ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए जबकि भारत की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ 58 रन और रिंकू सिंह ने 21 गेंद में 38 रन की धमाकेदार पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम की खराब शुरुआत रही। पॉल स्टर्लिंग और लॉर्कन टकर बिना खाता खोले आउट हुए। उनको प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के तीसरे ओवर में आउट कर दिया था। इसके बाद हैरी टेक्टर को रवि बिश्नोई ने 7 रन के निजी स्कोर प...