Thursday, May 16"खबर जो असर करे"

Tag: Armenia

चीन-ताइवान तनाव के बीच अजरबैजान-अर्मेनिया में छिड़ी जंग, जानिए इसके पीछे की वजह

विदेश
येरेवान/बाकू । चीन और ताइवान (China and Taiwan) के बीच जारी तनाव और जंग के खतरे के बीच दुनिया के दो अन्य देशों में जंग (War) शुरू हो गई है. अजरबैजान और अर्मेनिया (Azerbaijan and Armenia) के बीच एक बार फिर तनातनी शुरू हो गई है. अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने दावा किया है कि उन्होंने विवादित क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख की कई पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया है. अजरबैजान के मुताबिक तनानती की शुरुआत तब हुई, जब अर्मेनिया के सैनिकों ने विवादित क्षेत्र में उनके एक सैनिक को मार दिया. बता दें कि इस इलाके में रूस के शांति सैनिक भी तैनात हैं. अर्मेनिया के रक्षा मंत्रालय ने अजरबैजान के हमले में दो सैनिकों की मौत की पुष्टि की है. लड़ाई में अब तक अर्मेनिया के 19 सैनिक घायल हो गए हैं. इनमें से 4 की हालत गंभीर है. इलाके में तैनात रूस की शांति सेना ने अजरबैजान के सैनिकों के तीन बार संघर्ष विरा...