Wednesday, May 15"खबर जो असर करे"

Tag: 67 coal delivery projects

गंतव्य तक कोयला पहुंचाने की 67 परियोजनाओं के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद

गंतव्य तक कोयला पहुंचाने की 67 परियोजनाओं के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में कोयला खदान के मुहाने से गंतव्य तक ईंधन पहुंचाने की 67 परियोजनाओं के वर्ष 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। कोयला मंत्रालय ने जारी बयान में यह जानकारी दी है। कोयल मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि कोयला खदान के मुहाने से गंतव्य तक ईंधन पहुंचाने की 67 परियोजनाओं के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। इन परियोजनाओं (फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी-एफएमसी) का मकसद कोयले को खदान के मुहाने से उसके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए समुचित परिवहन व्यवस्था तैयार करना है। मंत्रालय के मुताबिक कोयला कंपनियों की एफएमसी परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए अतिरिक्त सचिव एम नागराजू की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक के दौरान मंत्रालय ने 67 एफएमसी परियोजनाओं, कोल इंडिया (59), एससीसीएल (5) और एनएलसीआईएल (3) की समीक्षा की। इसके बाद कहा गया कि ये परियोजनाएं 2027 तक पूरी...