Monday, May 20"खबर जो असर करे"

Tag: 50th Khajuraho Dance Festival concludes

50वें खजुराहो नृत्य समारोह का समापन, सात दिनों में खिल उठे संगीत के सात सुर

50वें खजुराहो नृत्य समारोह का समापन, सात दिनों में खिल उठे संगीत के सात सुर

देश, मध्य प्रदेश
- अनंत स्मृतियों का गुलदस्ता लिए विदा हुए कलाकार एवं कलाप्रेमी भोपाल (Bhopal)। सात दिन का नृत्य-कलाओं का सतरंगी सिलसिला (colorful sequence of dance arts) "50वां खजुराहो नृत्य समारोह" ("50th Khajuraho Dance Festival") सोमवार को अपने अंजाम तक पहुंच गया। इन सात दिनों में मानो संगीत के सातों सुर खिल उठे। इस विश्वविख्यात नृत्य अनुष्ठान में भारतीय संस्कृति अपने उदात्त रूप में दिखी। समारोह के अंतिम दिन भी पद्मविभूषण डॉ.सोनल मानसिंह (Padmavibhushan Dr. Sonal Mansingh) से लेकर अनुराधा सिंह (Anuradha Singh) तक सभी ने ऐसे रंग भरे कि बसंत मुस्कुरा उठा। अंतिम दिन सोमवार की संध्या की शुरुआत विख्यात भरतनाट्यम और ओडिसी नृत्यांगना डॉ. सोनल मानसिंह और उनके समूह की नृत्य प्रस्तुति से हुई। डॉ.सोनल भारतीय संस्कृति के प्रति जो श्रद्धा और प्रेम रखती हैं, वह उनकी नृत्य प्रस्तुतियों में सदैव दृष्टिगोचर होता ...