Monday, May 20"खबर जो असर करे"

Tag: $38.45 billion

देश का निर्यात दिसंबर में एक फीसदी बढ़कर 38.45 अरब डॉलर पर

देश का निर्यात दिसंबर में एक फीसदी बढ़कर 38.45 अरब डॉलर पर

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। निर्यात के र्मोचे पर अच्छी खबर आई है। देश का निर्यात (Country's exports.) दिसंबर, 2023 (December, 2023.) में एक फीसदी की मामूली बढ़त (Slight increase one percent.) के साथ 38.45 अरब अमेरिकी डॉलर (38.45 billion US dollars) रहा है। पिछले साल इसी अवधि में निर्यात का आंकड़ा 38.08 अरब अमेरिकी डॉलर था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि देश का निर्यात 0.96 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 38.45 अरब अमेरिकी डॉलर रहा है। जबकि पिछले साल दिसंबर, 2022 में यह 38.08 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था। आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीने अप्रैल-दिसंबर के दौरान देश का निर्यात 5.7 फीसदी घटकर 317.12 अरब डॉलर रहा है। इस अवधि में आयात में भी 7.93 फीसदी की गिरावट आई है, जो 505.15 अरब डॉलर रह गया है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने बताया कि वैश्विक स...