Thursday, May 16"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 584 अंक तक उछला

नई दिल्ली। दो दिन की गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी का दौर लौट आया। दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लगभग एक प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी बनी रही। फार्मा, रियल्टी और आईटी सेक्टर में जमकर खरीदारी होती रही। एफएमसीजी, मेटल और ऑटो सेक्टर में भी तेजी का रुझान बना रहा। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 547 अंक से अधिक और निफ्टी 157 अंक से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 10.20 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 55,258.29 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 55,157.99 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशक बाजार में एक्टिव हो गए और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी।

बाजार में शुरू हुई खरीदारी एक कारण सेंसेक्स ने न केवल रिकवर करके हरे निशान में अपनी जगह बनाया, बल्कि उसकी गति भी लगातार तेज होती गई। हालांकि बीच-बीच में बाजार को बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स लगातार ऊपर चढ़ता रहा। घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के कारण सेंसेक्स आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 584.60 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 55,853.09 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त के कारोबार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स थोड़ा नीचे फिसल कर 547.83 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की मजबूती के साथ 55,816.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 8.50 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 16,475.35 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण निफ्टी कुछ देर बाद ही 45.10 अंक गिरकर 16,438.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया। गिरावट के इस झटके के बाद शेयर बाजार को घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से की जा रही खरीदारी का सपोर्ट को मिला।

खरीदारी के इस सपोर्ट के बल पर कुछ ही देर में निफ्टी रिकवरी करके हरे निशान में आ गया। हालांकि बाजार को बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद निफ्टी के ऊपर चढ़ने की गति लगातार बनी रही। चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 3 बजे के थोड़ी देर बाद 169.90 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 16,653.45 अंक तक पहुंच गया। आखिरी 15 मिनट के कारोबार में शेयर बाजार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे गिर कर 157.95 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,641.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से सन फार्मास्युटिकल्स 3.04 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.72 प्रतिशत, डिवीज लैब्स 2.70 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 2.59 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 2.49 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। भारती एयरटेल 1.34 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.06 प्रतिशत, यूपीएल 0.65 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 0.65 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक 0.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)