Monday, May 13"खबर जो असर करे"

स्टेट बैंक इस वित्त वर्ष में बांड के जरिए जुटाएगा 50 हजार करोड़ रुपये

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े (largest public sector) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank of India – SBI) वित्त वर्ष 2023-24 में बांड के जरिए भारतीय और विदेशी बाजारों (Indian and foreign markets) से 50 हजार करोड़ रुपये (50 thousand crore rupees) जुटाएगा। बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने इसे मंजूरी दे दी है।

स्टेट बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक बांड के जरिए भारतीय और विदेशी बाजारों से 50 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा। इस संबंध में बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है। एसबीआई ने बताया कि निदेशक मंडल ने बांड जारी कर रुपये या किसी अन्य परिवर्तनीय मुद्रा में धन जुटाने को मंजूरी दी है।

उल्लेखनीय है कि स्टेट बैंक का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 90 फीसदी की वृद्धि के साथ 18,094 करोड़ रुपये रहा था।