Monday, May 13"खबर जो असर करे"

स्टेट बैंक को पहली तिमाही में 6,068 करोड़ रुपये का मुनाफा

-वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में मुनाफा 7 फीसदी घटा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े कर्जदाता (largest public sector lender) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank of India (SBI)) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 7 फीसदी घटकर 6,068 करोड़ रुपये (Profit down 7 per cent to Rs 6,068 crore) रहा है। पिछले साल की जून तिमाही में बैंक को 6,504 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

एसबीआई ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि जून तिमाही में बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ (मुनाफा) 6.7 फीसदी घटकर 6,068 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 6,504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने कहा कि आय घटने से उसका मुनाफा कम हुआ है।

स्टेट बैंक के जारी बयान के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उसकी एकल आधार पर आय भी घटकर 74,998.57 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 77,347.17 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि, बैंक का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) का अनुपात पिछले साल के जून तिमाही के 5.32 फीसदी से सुधरकर इस साल के पहली तिमाही में 3.91 फीसदी हो गया। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी पिछले साल की जून तिमाही के 1.7 फीसदी से घटकर चालू वित्त वर्ष के पहली तिमाही में 1.02 फीसदी रह गया है। इसके अलावा समेकित आधार पर स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ मामूली घटकर 7,325.11 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में यह 7,379.91 करोड़ रुपये रहा था। (एजेंसी, हि.स.)