कोलकाता (Kolkata)। सौराष्ट्र (Saurashtra) ने रविवार (19 फरवरी) को ईडन गार्डन में मेजबान बंगाल (Bengal) को 9 विकेट से हराकर (Beating 9 wickets) तीन साल में अपना दूसरा रणजी ट्रॉफी खिताब (Won second Ranji Trophy title) जीता।
इस मैच में मेजबान बंगाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों पर सिमट गई थी। बंगाल के लिए पहली पारी में शाहबाज अहमद और अभिषेक पोरल ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए क्रमशः69 और 50 रन बनाए । सौराष्ट्र के लिए कप्तान जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया ने 3-3 व चिराग जानी और धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में हार्विक देसाई (50),शेल्डन जैक्सन (59), अर्पित वसावडा (81) और चिराग जानी (60) के अर्धशतकों की बदौलत 404 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 230 रनों की बढ़त हासिल की।
इसके बाद एक समय अपनी दूसरी पारी में 146 रनों पर 4 विकेट खोने वाली बंगाल ने अपने बाकी के 6 विकेट मात्र 95 रनों पर खो दिये और पूरी टीम 241 रनों पर सिमट गई। सौराष्ट्र ने केवल 2.4 ओवर में 12 रन के लक्ष्य को 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।
बंगाल के लिए दूसरी पारी में ए.मजूमदार (61) और कप्तान मनोज तिवारी (68) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकट ने 6 और चेतन सकारिया ने तीन विकेट लिया।
उनादकट को मैच में 129 रन देकर 9 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि अर्पित वासवदा को 10 मैचों में 907 रनों की सीज़न टैली के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट घोषित किया गया, जो मयंक अग्रवाल (9 मैचों में 990) के बाद दूसरे स्थान पर रहे।