Sunday, May 19"खबर जो असर करे"

मप्र में बारिश का दौर जारी, भोपाल में लगातार दूसरे दिन रात में तेज बरसात

– शाजापुर में शुक्रवार को 5वीं तक के स्कूलों की छुट्टी

भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई इलाकों में गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में दिनभर आसमान में बादल छाए रहने के बाद शाम को तेज बारिश (heavy rain in the evening) शुरू हुई, जो देर रात जारी रही। इससे पहले बुधवार को भी भोपाल रातभर भर जोरदार पानी बरसा। यहां लगातार दूसरे दिन तेज बरसात हुई। इसके अलावा प्रदेश के 32 जिलों में गुरुवार को कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की बूंदाबादी हुई।

बुधवार की रात प्रदेश के कई क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के बाद गुरुवार को घने कोहरे से सुबह की शुरुआत हुई। इसके बाद दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलती रहीं। मौसम सुहाना होने और गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने से लोग पर्यटन स्थलों का रूख करते नजर आए, तो कई लोग सर्दी के चलते घरों में ही रहे।

इधर, शाजापुर में बारिश के चलते शुक्रवार, 27 जनवरी को स्कूलों में पहली से 5वीं तक की कक्षाओं की छुट्टी घोषित की गई है। कलेक्टर दिनेश जैन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं, जो जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगे।

बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट आई है। इससे ठंड का असर बढ़ गया है। इंदौर सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 19.4 डिग्री तापमान रहा। उज्जैन, धार, गुना, राजगढ़, नौगांव में भी पारा काफी कम रहा। यहां 20 डिग्री के नीच तापमान दर्ज किया गया।

इससे पहले बुधवार को भी रातभर भोपाल में बारिश होती रही। भोपाल शहर में पिछले 24 घंटे में 1.22 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 32 जिलों में शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जताई है। ग्वालियर-चंबल के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। भोपाल मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में हल्की बारिश का दौर 28 जनवरी तक जारी रह सकता है। (एजेंसी, हि.स.)