Wednesday, April 30"खबर जो असर करे"

दंतेवाड़ा में पांच लाख का इनामी नक्सली मारा गया

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के ग्राम जबरामेटा के पास मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने नक्सली बुधराम मरकाम को मार गिराया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।

 

मारे गए कटेकल्याण एरिया कमेटी के सदस्य बुधराम मरकाम पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के बाद उसका शव मौके से बरामद कर लिया गया है। जवानों ने सारे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक तिवारी ने कहा है कि जवानों के कैंप वापस लौटने पर विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाएगा। (हि.स.)