Monday, May 20"खबर जो असर करे"

मप्र : नगरीय निकाय चुनाव में 3 शहरों में एआईएमआईएम के 4 प्रत्याशी पार्षद चुनाव जीते

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) लड़ने वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) को रविवार को घोषित परिणाम में पार्षदों की चार सीटों पर जीत मिली है. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, एआईएमआईएम के चार प्रत्याशियों ने खंडवा (Khandva) नगर निगम, बुरहानपुर (Burhanpur) नगर निगम और जबलपुर (Jabalpur) नगर निगम चुनाव में पार्षद के पद पर जीत दर्ज कर ली है. इन चार में से जबलपुर में पार्टी के दो प्रत्याशियों ने और बुरहानपुर व खंडवा में एक-एक ने जीत दर्ज की है.

गौरतलब है कि एआईएमआईएम ने पहली बार बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ा है. एआईएमआईएम की शकीरा बिलाल ने खंडवा नगर निगम के लिए वार्ड-14 से पार्षद का चुनाव जीता है. शकीरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी नूरजहां बेगम को 285 वोटों के अंतर से हराया. शकीरा को 902 मत मिले, जबकि नूरजहां केवल 617 मत हासिल कर सकीं. एआईएमआईएम की शमा परवीन ने जबलपुर में वार्ड नंबर 49 से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार एस वसीम को 1,527 मतों के अंतर से हराया. पार्टी की एक अन्य उम्मीदवार समरीन ने जबलपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 51 से कांग्रेस की शबनम फिरदौस को 209 मतों के अंतर से हराया.

ओवैसी ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में की थीं जनसभाएं
वहीं, बुरहानपुर में एआईएमआईएम के रफीक अहमद ने निर्दलीय उम्मीदवार शहजाद नूर के खिलाफ वार्ड नंबर 2 से 156 वोटों के अंतर से कड़ा मुकाबला जीता. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में खंडवा में एक जनसभा की थी. ओवैसी ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए जनसभाएं की थीं. मध्य प्रदेश में 6 जुलाई और 13 जुलाई को 2 चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण के मतदान की मतगणना रविवार को हुई, जबकि दूसरे चरण के मतदान की मतगणना 20 जुलाई को होगी.