Saturday, May 18"खबर जो असर करे"

एलआईसी का अडानी के शेयरों में निवेश मूल्य बढ़कर 44,670 करोड़ रुपये हुआ

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का अडानी समूह की सात कंपनियों में किए गए निवेश का मूल्य बढ़कर 44,670 करोड़ रुपये हो गया है। एलआईसी का यह निवेश मूल्य अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में हाल की तेजी से बढ़ा है।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी का समूह की कंपनियों के शेयरों में निवेश का मूल्य अप्रैल से लगभग 5,500 करोड़ रुपये बढ़ गया है। समूह की प्रमुख कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड में एलआईसी की 4.25 फीसदी हिस्सेदारी है। इसका 2,476.90 रुपये प्रति इक्विटी के आधार पर निवेश मूल्य बढ़कर 12,017 करोड़ रुपये हो गया। बीमा कंपनी के अडानी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट में 10,500 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर हैं। इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी और एसीसी में भी बीमा कंपनी एलआईसी की हिस्सेदारी है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। उसके बाद अडानी समूह की कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 145 अरब डॉलर तक की गिरावट आ गई थी। इसका असर एलआईसी के निवेश पर पड़ा था। एलआईसी ने 30 जनवरी को कहा था कि उसने अडानी समूह की कंपनियों में 30,127 करोड़ रुपये निवेश कर रखा है। कंपनी के मुताबिक 27 जनवरी, 2023 को उसका बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था। अडानी समूह के शेयरों में आई भारी गिरावट से एलआईसी का निवेश मूल्य फरवरी, 2023 में 27 हजार करोड़ रुपये तक आ गया था।