Monday, May 20"खबर जो असर करे"

IPL इतिहास का सबसे तेज रन चेज, हैदराबाद ने 9.4 ओवर में जीता मैच, लखनऊ को 10 विकेट से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad- SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants- LSG) को 10 विकेट से हराते हुए अपनी 7वीं जीत दर्ज की है। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165/4 का स्कोर बनाया। जवाब में SRH ने ट्रेविस हेड (89*) और अभिषेक सिंह (75*) की पारियों की बदौलत 9.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। यह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज रन चेज (run chase) है।

LSG ने क्विंटन डिकॉक (3) और मार्कस स्टोइनिस (2) के विकेट जल्दी खो दिए। शुरुआती झटकों के बाद LSG ने 64 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद निकोलस पूरन (48*) और आयुष बदोनी (55*) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में हेड और अभिषेक ने पॉवरप्ले के बाद ही 107 रन जोड़ डाले। LSG की बेदम नजर आ रही गेंदबाजी के सामने SRH ने जीत दर्ज की।

नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए बदोनी ने अपने IPL करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने निकोलस पूरन (48) के साथ 52 गेंदों में 99 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। बदोनी 30 गेदों में 9 चौके की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हेड ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और हर गेंदबाज की पिटाई की। बाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह SRH की ओर से संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने अपने ज्यादातर रन चौकों और छक्कों की मदद से बनाए। हेड 30 गेंदों पर 89 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए। हेड ने अभिषेक के साथ मिलकर सिर्फ 34 गेंदों में अपनी शतकीय साझेदारी की। यह IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज शतकीय साझेदारी है।

अभिषेक ने हेड का अच्छा साथ निभाया और अपने IPL करियर का छठा अर्धशतक 19 गेंदों में लगाया। उन्होंने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने घरेलू मैदान पर विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हेड और अभिषेक की बल्लेबाजी की बदौलत SRH ने 9 ओवर की समाप्ति तक बिना विकेट गंवाए 157 रन बना लिए थे। अभिषेक ने 28 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए।

SRH ने पॉवरप्ले में बिना विकेट खोए 107 रन बनाए। यह अब IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। इस सीजन की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ SRH का 125/0 सबसे अच्छा पॉवरप्ले स्कोर बना हुआ है। मौजूदा सीजन में यह पहला मौका है, जब किसी टीम ने कोई मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया है।