Monday, May 20"खबर जो असर करे"

आईओसी को दूसरी तिमाही में 12,967 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर में कंपनी को 12,967.32 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 272.35 करोड़ का नुकसान हुआ था।

आईओसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर में कंपनी का मुनाफा 12,967.32 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने कहा कि शुद्ध लाभ में यह वृद्धि रिफाइनिंग और विपणन मार्जिन बढ़ने की वजह से हुई है। दूसरी तिमाही में आईओसी की कर-पूर्व आय बढ़ कर 17,755.95 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 104.04 करोड़ रुपये था।

कंपनी के मुताबिक आईओसी की आय जुलाई-सितंबर में घटकर 2.02 लाख करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2.28 लाख करोड़ रुपये रही थी। आईओसी ने कहा कि उसने अप्रैल-सितंबर 2023 की छमाही में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को ईंधन में बदलने पर 13.12 अमेरिकी डॉलर कमाए।