Sunday, May 19"खबर जो असर करे"

भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसाः सीतारमण

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय प्रणाली (Indian system) निवेश प्रक्रियाओं (investment processes) में तेजी सुनिश्चित करने के मामले में बहुत मजबूत है। इसी वजह से विदेशी निवेशकों (foreign investors) को उस पर ज्यादा भरोसा होता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने चेन्नई में राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) की पुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही।

सीतारमण ने शनिवार को एनसीएलएटी की पुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने न्यायिक और तकनीकी दोनों सदस्यों के साथ ऐसी पीठों के पदों को भरना शुरू किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि हाल ही में बहुत सारी नियुक्तियों में अच्छी प्रगति चल रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों के साथ किए गए अधिकांश द्विपक्षीय निवेश समझौतों में यह समस्या सामने आई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में न्यायिक प्रक्रिया में समय लगता है। इसकी वजह यहां पर संचालित वाणिज्यिक अदालतें भी बहुत कम हैं। उन्होंने कहा कि अब निवेशकों के मन में अधिक विश्वास आ रहा है। भारत के पास एक बहुत मजबूत प्रणाली है। इसलिए यह निवेशकों को इस देश में आने का विश्वास दे रहा है, ताकि कंपनियां अच्छी तरह से संपन्न हों और बेहतर पूंजी प्रवाह हो।

गौरतलब है कि वित्त मंत्री सीतारमण हैदराबाद और चेन्नई के दो दिवसीय दौरे पर हैं। (एजेंसी, हि.स.)