Saturday, May 18"खबर जो असर करे"

Ind vs Ban : दूसरा ODI आज, जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

ढाका। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच (ODI series second match) आज को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार 11:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है। पहले वनडे को जीतकर 1-0 से बढ़त बना चुकी मेजबान बांग्लादेश के पास सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका होगा। दूसरी तरफ रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर मैच जीतने का प्रयास करेगी।

पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया था। हालांकि, गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करके मैच को रोमांचक बना दिया था। भारत से रोहित, शिखर धवन और विराट कोहली कुछ कमाल नहीं कर सके थे। ऐसे में मेहमान टीम अपने शीर्षक्रम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन।

पहले वनडे में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी में पांच विकेट झटके थे। वहीं इबादत हुसैन ने भी चार विकेट लेकर भारतीय टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। मेजबान टीम भी अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी।

संभावित एकादश: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और एबादोत हुसैन।

 

अब तक दोनों देशों के बीच 37 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 30 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि छह में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है। इनके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं बांग्लादेश की धरती पर अब तक दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि पांच मैच में मेजबान टीम जीती है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।