Monday, May 20"खबर जो असर करे"

सरकार को आईआरएफसी, नालको और कॉनकॉर से 952 करोड़ रुपये का मिला लाभांश

नई दिल्ली। सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की तीन कंपनियों (सीपीएसई) से लाभांश के तौर पर 952 करोड़ रुपये मिले हैं। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंध विभाग (दीपम) के सचिव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की तीन कंपनियों भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी), नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) और भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड (कॉनकॉर) से लाभांश के तौर पर 952 करोड़ रुपये मिले हैं।

पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार को लाभांश किस्त के रूप में आईआरएफसी से 711 करोड़ रुपये, नालको से 141 करोड़ रुपये और कॉनकॉर से 100 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

दीपम सचिव के मुताबिक सरकार को वित्त वर्ष 2022-23 में सीपीएसई से कुल लाभांश प्राप्तियां के तौर पर अबतक 16,728 करोड़ रुपये मिला है। (एजेंसी, हि.स.)