Thursday, May 2"खबर जो असर करे"

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन: सात्विकसाईराज-चिराग, त्रिसा-गायत्री दूसरे दौर में

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय शटलर (Indian shuttlers) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) ने मंगलवार को फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (French Open Badminton Tournament) में मलेशियाई जोड़ी ओंग यू सिन और टीओ ई यी को सीधे गेम में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। फ्रांस की राजधानी में एरेना डे ला चैपल में खेले जा रहे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 इवेंट में भारतीय जोड़ी ने मलेशियाई जोड़ी को 21-13, 24-22 से हराया।

महिला युगल में, त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की शीर्ष भारतीय जोड़ी ने हमवतन अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में 16-21, 21-19, 21-17 से हराकर राउंड 2 में प्रवेश किया।

पुरुष एकल में, लक्ष्य सेन जापान के कांता त्सुनेयामा से भिड़ेंगे, जबकि प्रियांशु राजावत दिन के अंत में डेनमार्क के शीर्ष वरीय विक्टर एक्सेलसेन से भिड़ेंगे।