Monday, May 20"खबर जो असर करे"

भोपाल में मिले कोरोना के पांच नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या आठ हुई

भोपाल (Bhopal)। प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामले (Corona cases) लगातार बढ़ते जा रही है। इसी क्रम में राजधानी भोपाल (capital Bhopal) में गुरुवार को कोरोना के पांच नए मामले (Five new cases of Corona) सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर आठ पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम 32 मरीजों के सैम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई, इनमें लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। नये मरीजों में तीन एक ही परिवार से हैं। सभी मरीजों को पूर्व में कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। इनमें से चार में कोई लक्षण नहीं है। उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, एक मरीज दूसरी बीमारी से भी पीड़ित है। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वहीं, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मरीज को डिस्चार्ज किया। भोपाल में आठ सक्रिय केस हैं। इसमें से छह मरीज होम आइसोलेशन में है, जबकि दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुजुर्ग और दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीजों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है।