Thursday, May 16"खबर जो असर करे"

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.49 अरब डॉलर घटा, 575.26 अरब डॉलर बचा

नई दिल्ली (New Delhi)। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) में पिछले हफ्ते गिरावट दर्ज हुई है। विदेशी मुद्रा भंडार तीन फरवरी को समाप्त हफ्ते के दौरान 1.49 अरब डॉलर (decreased by $ 1.49 billion) घटकर 575.26 अरब डॉलर ($ 575.26 billion) रह गया। इससे विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीन सप्ताह से जारी बढ़त का सिलसिला थम गया।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि 3 फरवरी को समाप्त हफ्ते में 1.49 अरब डॉलर घटकर 575.26 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 3.03 अरब डॉलर बढ़कर 576.76 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था। आंकड़ों के अनुसार कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए) भी इस दौरान 1.32 अरब डॉलर घटकर 507.69 अरब डॉलर रह गई।

इसी तरह कई हफ्ते तेजी रहने के बाद स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 24.6 करोड़ डॉलर घटकर 43.78 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 6.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.54 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार 90 लाख डॉलर बढ़कर 5.24 अरब डॉलर हो गया है।

अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्चस्तर पर पहुंचा था। दरअसल, वैश्विक घटनाक्रमों के बीच रिजर्व बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट आई थी। इससे पिछले हफ्ते तक इस पर ब्रेक लग गया था, लेकिन इसमें फिर गिरावट दर्ज आई है। (एजेंसी, हि.स.)