Friday, May 17"खबर जो असर करे"

कोल इंडिया का मार्च तिमाही में मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 8,682 करोड़ रुपये

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (Public sector company) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) (Coal India Limited (CIL) ने वित्त वर्ष 2023-24 ( financial year 2023-24) की चौथी तिमाही (fourth quarter ) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च को समाप्त जनवरी-मार्च तिमाही में सीआईएल का मुनाफा 26.2 फीसदी (CIL’s profit increased by 26.2 percent) बढ़कर 8,682.20 करोड़ रुपये (Rs 8,682.20 crore) पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कोल इंडिया का 6,875.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कोल इंडिया ने गुरुवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 26.2 फीसदी बढ़कर 8,682.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी सीआईएल का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत आय घटकर 39,654.50 करोड़ रुपये रह गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में यह 40,371.51 करोड़ रुपये रही थी।
देश के कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया लिमिटेड की हिस्सेदारी 80 फीसदी से भी ज्यादा है।