
‘ज्वेल थीफ’ से लेकर ‘YOU’ तक, इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज
मुंबई। अप्रैल का महीना भी जल्द खत्म होने वाला है और इस हफ्ते ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए आने वाला वीकेंड किसी मजेदार हॉलीडे से कम नहीं होगा, जहां दर्शक घर बैठे अपने परिवार के साथ ओटीटी पर मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं। इस लिस्ट में सैफ अली खान स्टारर ‘ज्वेल थीफ’ से लेकर पृथ्वीराज की ‘एल 2: एम्पुरान’ तक शामिल है।
क्रेजी (Crazxy)
सोहम शाह स्टारर फिल्म ‘क्रेजी’ इसी साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने ठीक-ठाक पसंद किया। अब यह मूवी ओटीटी पर अपना कमाल दिखाने आ गई है। ये मूवी 21 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर हिंदी में दस्तक देने के लिए तैयार है। ऐसे में अगर आपने इसे थिएटर में देखना मिस कर दिया है, तो अब आप इसे ओटीटी पर घर बैठे आराम से देख सकते हैं।
ज्वेल थीफ (Jewel Thief- The Heist Begins)
स...