Thursday, May 1"खबर जो असर करे"

देश

मप्र में पीपीपी मोड पर विकसित की जाएंगी नर्सरियां, मुख्यमंत्री ने दिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश

मप्र में पीपीपी मोड पर विकसित की जाएंगी नर्सरियां, मुख्यमंत्री ने दिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश

देश, मध्य प्रदेश
- उद्यानिकी और खाद्य प्र-संस्करण पर केंद्रित वर्कशाप और मेले जिलों में लगाएं: मुख्यमंत्री भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में उद्यानिकी फसलों की जिलेवार मैपिंग की जाए। विश्वविद्यालय सहित अन्य शासकीय विभागों की खाली जमीनों पर उद्यान विकसित करने तथा प्रदेश में पीपीपी मोड पर नर्सरीयां विकसित करने के लिए कार्य योजना बनायी जाए। प्रदेश के सभी जिलों में उद्यानिकी और खाद्य प्र-संस्करण पर केंद्रित वर्कशॉप और मेले आयोजित कर जिलों के किसानों और उद्यमियों को अन्य जिलों में संचालित बेस्ट प्रैक्टिसेज से परिचित कराया जाए। जिलों में कृषि और उद्यानिकी के क्षेत्र में नवाचार करने तथा अपने स्तर पर इस क्षेत्र में उपलब्धियां अर्जित करने वाले किसानों का सम्मान किया जाए। इन्वेस्टर्स समिट के समान प्रदेश में उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण पर समिट का आयोजन हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार शाम को अ...
मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कारों की घोषणा

मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कारों की घोषणा

खेल, देश, मध्य प्रदेश
- 12 विक्रम, 11 एकलव्य, तीन विश्वामित्र और एक लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार हुए घोषित, खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई भोपाल। राज्य शासन ने गुरुवार को राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कार वर्ष 2023 की घोषणा की है। राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कार में 12 विक्रम, 11 एकलव्य, तीन विश्वामित्र और एक लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार शामिल हैं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पुरस्कार प्राप्त सभी को बधाई दी है। मंत्री सारंग ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि “राज्य शासन द्वारा वर्ष 2023 के राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरस्कार- विक्रम पुरस्कार, एकलव्य, विश्वामित्र पुरस्कार एवं लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल हस्तियों को हार्दिक बधाई।‘’ पुरस्कार का विवरण-वर्ष 2023 खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल से जुड़ी हस्तियों को खेलों में किय...
ऋचा चड्ढा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, शेयर किया पोस्ट

ऋचा चड्ढा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, शेयर किया पोस्ट

दिल्ली, देश, राजनीति
नई दिल्‍ली। ऋचा चड्ढा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ ट्वीट किया है। दरअसल, हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (HCU) से सटी 400 एकड़ जमीन पर लगे पेड़ काटे जा रहे हैं। तेलंगाना सरकार ने इसे सरकारी जमीन बताया है और वे इस जमीन को समतल करके विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में ऋचा चड्ढा ने राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी की आलोचना की है। दरअसल, बुधवार को पुलिस ने वन भूमि नीलामी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और टीचर्स पर लाठीचार्ज किया। इतना ही नहीं, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया। ऐसे में ऋचा चड्ढा ने सामने आए वीडियो पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अरे @RahulGandhi। बहुत ज्यादा मोहब्बत हो गई। थोड़ी मोहब्बत प्रकृति के लिए भी रखिए।” उन्होंने इस पोस्ट पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के...
भगोड़े नित्यानंद की हो गई मौत? स्वघोषित ‘हिंदू राष्ट्र’ कैलासा ने जारी किया बयान

भगोड़े नित्यानंद की हो गई मौत? स्वघोषित ‘हिंदू राष्ट्र’ कैलासा ने जारी किया बयान

दिल्ली, देश
मुंबई। स्वघोषित संत और भगोड़े नित्यानंद की मृत्यु की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया। अब इन अफवाहों के जवाब में, नित्यानंद द्वारा स्थापित कथित राष्ट्र 'कैलासा' ने एक आधिकारिक बयान जारी कर दावों का खंडन किया है। बयान में कहा गया है कि नित्यानंद "स्वस्थ, सुरक्षित और सक्रिय" हैं और हाल ही में उन्होंने एक धार्मिक आयोजन में भी हिस्सा लिया था। अफवाहों का दौर और कैलासा का जवाब 1 अप्रैल, 2025 को कई समाचार पोर्टलों और सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई कि स्वामी नित्यानंद की मौत हो गई है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उसके भतीजे सुंदरेश्वर ने ही उसकी मृत्यु की घोषणा की थी, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। इन खबरों के बाद, कैलासा की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई, जिसमें इन अफवाहों को "दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक" करार दिया गया। बयान में यह भी कहा गया कि नित्यानंद ने 30...
फिर बिगड़ी राजधानी की आबोहवा, ग्रैप -1 की पाबंदियां लागू

फिर बिगड़ी राजधानी की आबोहवा, ग्रैप -1 की पाबंदियां लागू

दिल्ली, देश
नई दिल्ली। राजधानी की आबोहवा एक बार फिर बिगड़ गई है। बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांंक(एक्यूआई) 217 दर्ज किया। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बुधवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता में गिरावट को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के स्टेज-1 की पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी किया है। सीएक्यूएम ने यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में लिया है। सीएक्यूएम की सब-कमेटी ने बुधवार को बैठक कर दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता परिदृश्य की समीक्षा की। आईएमडी व आईआईटीएम की भविष्यवाणी व दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के बढ़ते स्तर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आज दिल्ली का एक्यूआई 217 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी दर्शाता ह...
मारुति सुजुकी की कारें 8 अप्रैल से होंगी महंगी, 62 हजार रुपये बढ़ेंगे ग्रैंड विटारा के दाम

मारुति सुजुकी की कारें 8 अप्रैल से होंगी महंगी, 62 हजार रुपये बढ़ेंगे ग्रैंड विटारा के दाम

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने 8 अप्रैल से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस साल लगातार तीसरी बार अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि की है। इस नए ऐलान के बाद मारुति सुजुकी की कारें 62 हजार रुपये तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को नियामक फाइलिंग में बताया कि बढ़ती इनपुट लागत, परिचालन खर्च, नियामक परिवर्तन और सुविधा परिवर्धन के कारण विभिन्‍न मॉडल की कीमतों में वृद्धि करनी पड़ रही है। कंपनी के मुताबिक वर्तमान बढ़ोतरी से मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत सबसे ज्‍यादा 62 हजार रुपये तक बढ़ जाएगी। किन मॉडलों की कितनी बढ़ेगी कीमत? मारुति सुजुकी इंडिया ने ईको की कीमत में 22,500 रुपये, वैगन-आर 14 हजार रुपये, अर्टिगा 12,50...
भारत से ऑस्ट्रेलिया को निर्यात अप्रैल-फरवरी 2024-25 के दौरान 4.4 फीसदी बढ़ा

भारत से ऑस्ट्रेलिया को निर्यात अप्रैल-फरवरी 2024-25 के दौरान 4.4 फीसदी बढ़ा

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। भारत से ऑस्‍ट्रेलिया को निर्यात 31 मार्च को समाप्‍त वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-फरवरी के दौरान 4.4 फीसदी बढ़ा है। इसकी वजह दोनों देशों के बीच 2022 में लागू किया गया मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि 2022 में दोनों देशों के बीच लागू मुक्त व्यापार समझौते के कारण अप्रैल-फरवरी 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया को भारत का निर्यात सालाना आधार पर 4.4 फीसदी बढ़ा है। इस समझौते पर 2 अप्रैल, 2022 को हस्ताक्षर किए गए थे। मंत्रालय ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते ने मजबूत व्यापार के लिए रास्ते तैयार किए हैं। समझौते पर हस्ताक्षर और कार्यान्वयन के बाद वित्‍त वर्ष 2023-24 में कुल द्विपक्षीय व्यापार 24 अरब यूएस डॉलर तक पहुंच गया, जो वित्‍त वर्ष 2022-23 की तुलना में ऑस्ट्रेलिया को भारत के निर्यात में 14 फीसद...
मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले

मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले

देश, मध्य प्रदेश
- सिवनी में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। अलग-अलग स्थान पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से बुधवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, उमरिया, मंदसौर, धार और राजगढ़ समेत कई जिलों में बारिश हुई। साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरे। वहीं, सिवनी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आए एक युवक की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान सौंसर में 11, तामिया में तीन, छिंदवाड़ा में दो, सिवनी में 1.6, चांद में 1.2, बैतूल, अमरवाड़ा, बिछुआ, चौरई, छपारा में 1.0,...
मप्रः पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी को मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप पर आया मैसेज

मप्रः पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी को मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप पर आया मैसेज

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी बुधवार शाम को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई है। धमकी भरा मैसेज मिलते ही माणक चौक थाना पुलिस को सूचना दी गई। पूर्व मंत्री के बेटे संजय कोठारी और निजी सचिव जयेश राठौर ने इस मामले में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने बताया कि उनका फेसबुक पेज उन्हीं के नाम से बना हुआ है। बुधवार शाम 5:29 बजे उनके फेसबुक अकाउंट से जुड़े व्हाट्सएप नंबर पर यह धमकी भरा मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि "कोठारी जी, घर से बाहर मत निकलिए, वरना जीवन समाप्त कर दिया जाएगा।" पूर्व मंत्री कोठारी ने कहा कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। धमकी देने वाले ने खुद को किसी 'सोनी' नाम से बताया है। पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। पुलिस जांच करे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही...