
रहस्यमयी बीमारी :’गंजा वायरस’ के बाद अब अचानक निकलने लगे लोगों के नाखून
मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के शेगांव तहसील में रहस्यमयी बीमारी देखने को मिल रही है। कई गांवों में लोगों के अचानक नाखून गिरने लगे, जिससे दहशत फैल गई। कई महीनों पहले कई लोगों को तथाकथित 'गंजा वायरस' के कारण गंभीर बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ा था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह चिंताजनक स्थिति पहली बार दिसंबर 2024 में सामने आई थी, जब बोंडगांव और उसके पड़ोसी गांवों के लगभग 300 ग्रामीणों ने तेजी से बाल झड़ने की शिकायत की थी। अब, एक परेशान करने वाली घटना में, कई लोग नाखून की विकृति और उसके गिरने की समस्या से भी पीड़ित हैं।
जिले के प्रभावित गांवों में से एक बोंडगांव के सरपंच रामेश्वर धारकर ने बताया, "यह समस्या दिसंबर के अंत में अचानक बाल झड़ने से शुरू हुई थी। अब, पिछले चार-पांच दिनों से लोगों के नाखून भी झड़ने लगे हैं।" स्वास्थ्य अधिकारियों ने चिकित्सा जांच शुरू कर दी है। जिला स...